ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती,ब्यासी निवासी 20 वर्षीय युवक सूर्यभान खरवार उर्फ दीपू पुत्र कृपाशंकर खरवार उर्फ बिहारी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. वह अपने मित्र रजनीश राम को पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा दिलवाने प्रयागराज सोमवार की रात ट्रेन से जा रहे थे. पॉलिटेक्निक से संबंधित एंट्रेंस टेस्ट मंगलवार को होना था.

जानकारी के अनुसार अधिक गर्मी व भीड़ के कारण सूर्यभान गेट पर ही खड़े थे. जंघई स्टेशन के आसपास ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई.

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है.

 

समाचार लिखे जाने तक उनके पिता गांव के कुछ लोगों के साथ एंबुलेंस से जंघई के लिए रवाना हो चुके थे. बता दें कि सूर्यभान अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. वह एक मिस्त्री के रूप में एल्यूमीनियम की किवाड़ी- फाटक इत्यादि बनाने का कार्य करते थे. पूरे परिवार का सहारा सूर्यभान ही थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’