बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आई हिंयुवा समिति

बलिया। हिन्दू युवा वाहिनी जिला कार्य समिति की बैठक द्वारिकापुरी कालोनी में हुई, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक राकेश राय थे. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संयोजक ने कहा कि किसी भी संगठन में कार्यकर्ता ही उसकी रीढ़ होते है.

इसे भी पढ़ें – पीड़ितों की मदद के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कसी कमर

उन्होने हिन्दुत्व वह देश भक्ति का सविस्तार वर्णन करते हुए लोगो की अपनी भाषा, अपनी सभ्यता, संस्कृति और देश भक्ति को जीवन में गम्भीरता से आत्मसात करने की बात की. उन्होंने परम् पूज्य महाराज जी का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही साथ सभी कार्यकर्ता से बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष सिंह व संचालन जिला प्रभारी पंकज सिंह ने किया. बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, संजीत शर्मा, जिलामंत्री अमित तिवारी, विकास राय आदि उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें – बीसीडीए की टीम अब बाढ़ पीड़ितों में दवा बांटेगी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’