शराब बिक्री के खिलाफ पंदह के युवा भी लामबंद

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के छात्रों व युवाओं की एक बैठक पंदह ब्लॉक कार्यालय के समीप हुई. इसमें इलाके में बड़े पैमाने पर हो रही अवैध शराब की बिक्री से परेशानियों के बारे में चर्चा की गई. साथ ही शराब की बिक्री पर कठोरता से रोक लगाने की मांग की गई. चेतावनी दी गई कि यदि 25 जुलाई तक शराब बिक्री को बंद नहीं कराया गया तो 26 जुलाई को सिकंदरपुर  से पदयात्रा के माध्यम से 27 जुलाई को बलिया पहुंच जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना व ज्ञापन सौंपा जाएगा.

परिवार बर्बाद हो रहा है, सुहाग उजड़ रहा है

छात्र संघ मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि उदय राय ने कहा कि शराब की खुलेआम बिक्री शांतिप्रिय नागरिकों पर जहां भारी पड़ रहा है, वहीं परिवार बर्बाद होने के साथ ही मां-बहनों का सुहाग उजड़ रहा है. इस स्थिति से बचने के लिए एकमात्र उपाय शराब के अवैध कारोबार पर कठोरता से अंकुश ही है. इस मौके पर ओपी चौहान, राजेश कुमार, रमेश चंद, लिट्टू,  धनजी, दिलीप कुमार, अंजनी यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अमरजीत यादव व संचालन मिथिलेश कुमार ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’