अपनी ही बेटी की गैर इरादतन हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार, गुस्से में चलाया था फावड़ा

बांसडीह पुलिस ने ग्राम जयनगर पर्वतपुर निवासी जितेन्द्र बिन्द नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने पत्नी से हुए विवाद में गैर इरादतन अपनी दुधमुही बच्ची की हत्या कर दी थी। बच्ची को गंभीर चोट लगी देखने के बाद वह फरार हो गया था। मामले में बलिया पुलिस अधीक्षक ने SHO बांसडीह सुनील कुमार सिंह को अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था।

 

एसएचओ बांसडीह सुनील कुमार सिंह ने मुखिबर की सूचना पर महज 48 घण्टों के भीतर ही अभियुक्त जितेन्द्र बिन्द निवासी जयनगर पर्वतपुर थाना बांसडीह को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया ।

 

आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना के दिन उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था वह गुस्से मे आकर फावड़े से अपनी पत्नी को मारने गया किन्तु अनजाने में उसकी पत्नी की गोद में दुधमुही बच्ची को लग गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. उसने अपनी बच्ची को जान बूझ कर नहीं मारा इतना कहकर रोने लगा।

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’