युवा संसद सह योगाभ्यास कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने की कवायद 

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के माधोपुर  पकवाइनार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानन्द युवा मण्डल  के तत्वधान में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद सह योगा अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में ब्लाक के विभिन्न गांव के युवक व युवतियों ने  योगाभ्यास के साथ साथ गीत-संगीत वाद संवाद के कार्यक्रम में भी  भाग लिया. बतौर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य राजपाल सिंह ने कहां की नौजवानों के बल पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है. समाजिक कार्यकर्ता कल्पनाथ यादव ने कहा कि जिस देश का विकास होगा वहां पर स्वच्छता होगी स्वतंत्र भारत में स्वच्छता की विशेष जरूरत है. जिला युवा समन्वयक निहाल सिंह ने कहा कि समाज के ज्वलंत मुद्दों के खात्मा के लिए युवाओं को आगे आना होगा, तभी सभ्य समाज का विकास होगा. राजन आर्य ने योगा प्राणायाम की विधि बताते हुए इसके लाभ-हानि पर विस्तृत प्रकाश डाला. इस मौके पर मणिन्द्र यादव, सोनुदेव यादव, सागर शेखर श्रीवास्तव,  दिवाकर शर्मा, नरेंद्र यादव,  अभय शर्मा, पंकज शर्मा, अभिषेक शर्मा, सूर्यदेव, शंभूनाथ प्रजापति, संदीप, अर्जुन शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, अजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन गणेश कुमार यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE