


कई बार थाने पर सुलह समझौता के बाद युवक की गोली मारकर हत्या
हत्या के बाद तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी बल तैनात
जमीन और ईट भठ्ठे को लेकर छः महीने से चल रहा था विवाद
बलिया. दरवाजे पर चढ़ कर युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद शिवपुर दियर नई बस्ती बेयसी में सन्नटा पसरा हुआ है. गांव में शांति बहाल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में मृतक के माँ की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दुबहड़ थाने में दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई लोग को हिरासत में लिया है.
बताते चले कि बुधवार की देर रात दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर व्यासी नई बस्ती में दरवाजे पर चढ़ कर मनबढ़ों ने यथार्थ विक्रम सिंह(25) पुत्र स्व. कामाख्या नारायण सिंह निवासी शिवपुर दियर नई बस्ती बेयसी के सिर में गोली मार दी.
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि अपने पाटीदार नागेश्वर सिंह से काफी दिनों से जमीन व ईंट भट्ठे का विवाद चल रहा था. यह मामला थाने से लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल तक पहुंच गया.
लेकिन इसका समाधान नहीं निकल सका. अंततः विक्रम सिंह को जान गवानी पड़ी. मृतक की मां रिकी सिंह पत्नी कामाख्या नारायण सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि बुधवार को समय करीब 8.15 बजे मै और मेरे देवर अर्जुन सिंह उर्फ बसन्त नारायण सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे.
मेरा लड़का यदार्थ विक्रम सिंह पुत्र स्व कामाख्या नारायण सिंह व बसन्त कुमार सिंह पुत्र द्वारिका नाथ सिंह बलिया शहर से ज्यों ही घर पहुंचे. वैसे ही मेरे पाटीदार बलजीत सिंह उर्फ अजय सिंह, सर्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह पुत्रगण नागेश्वर सिंह व मनोज सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी शिवपुर दियर ब्यासी नई बस्ती थाना दुबहड जिला बलिया व सूर्यभान पुत्र रामेश्वर पाण्डेय व कौशल किशोर पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय निवासी जनाड़ी थाना दुबहड व शेरा कुंवर निवासी बिगही थाना बांसडीहरोड अपने अपने अवैध हथियारों से लैस होकर एक राय होकर पहुंचे और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे.
इसके बाद बलजीत सिंह उर्फ अजय सिंह ने जान मारने की नियत से मेरे लड़के यदार्थ विक्रम सिंह को गोली मार दिया. जिससे वह गिर गया उसे दवा इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल ले गए. जहां नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते में जाते वक्त मौत हो गयी.
आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दे रही दबिश
इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलजीत सिंह उर्फ अजय सिंह, सर्वजीत सिंह, अमरजीत सिंह पुत्रगण नागेश्वर सिंह व मनोज सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी शिवपुर दियर ब्यासी नई बस्ती थाना दुबहड जिला बलिया व सूर्यभान पुत्र रामेश्वर पाण्डेय व कौशल किशोर पाण्डेय पुत्र रामेश्वर पाण्डेय निवासी जनाड़ी थाना दुबहड व शेरा कुंवर नवासी बिगही थाना बांसडीहरोड बलिया के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
गांव में पुलिस बल मौजूद
शिवपुरी दिया नई बस्ती ब्यासी में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए गांव में पीएसी बल को तैनात कर दिया है. ताकि पूरे गांव में शांति व्यवस्था कायम रहे.

पुलिस पर पीड़ित ने लगया गंभीर आरोप
इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह विवाद 6 महीना से चल रहा है. इसकी सूचना थाना अध्यक्ष को पहले से ही दी गई थी. बार-बार तहरीर देने पर थाना अध्यक्ष बैठकर समझौता कर कर दोनों पक्ष को घर भेज देते थे. यही नहीं विक्रम की मां ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की थी. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. पीड़ित पक्ष में आरोप लगाया कि पुलिस अगर थोड़ी भी तत्परता दिखाई होती तो आज विक्रम की जान नहीं गई होती.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/