


बलिया। कोतवाली थानांतर्गत अमृतपाली में सुनील कुमार वर्मा (21) पुत्र रामनाथ वर्मा का कुछ लोगों से विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक पहुंच गया.
बताया जाता है कि तीन लोग लाला, रोहित व सनी ने सुनील के सिर पर कथित रूप से रॉड से प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय में पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.
