सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के गांधी मुहल्ला के निवासी युवा व्यवसाई रहमत अली खान (40) दोपहर के समय अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी अचानक उनके शरीर में जोर की कंपकंपी होने लगी. अचानक वह जमीन पर गिर पड़े. अभी लोग कुछ समझ पाते की जमीन पर गिर कर वह बेहोश हो गए. दुकान पर मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत परिवारवालों को सूचना दी. दुकान पर पहुंचे परिवार वालों ने लोगों की सहायता से उन्हें तत्काल सिकंदरपुर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.