कानून का राज कायम करने को लेकर योगी सरकार प्रतिबद्ध – पंकज सिंह

बलिया से पंकज सिंह जुगनू

भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में अब किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. कानून का राज कायम करने को लेकर योगी सरकार प्रतिबद्ध है. राह में कोई भी आएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. सिंह शनिवार को रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सभा कर रहे थे.

कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रवासी मजदूरों के लिए अपने प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराने का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे चल रहा है. किसानों के आय के खाते में किसान सम्मान योजना समय पर पहुंच रहा है. कार्ड धारकों को एक माह मे दो बार खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है. जिसमें एक बार मुफ्त भी दिया जा रहा है. जनधन खाते में पांच सौ रुपये भेजा जा रहा है, तो उज्जवला योजना के सिलेंडर के लिए उनके खाते में पैसा भी भेजा जा रहा है. कहा कि किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए मण्डल अध्यक्ष अपने टीम के साथ लगे रहे. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, महामंत्री प्रदीप सिंह, आलोक शुक्ल, अरुण सिंह बंटू, सतबीर सिंह, अशोक यादव, आरकेएस दुबे, जय प्रकाश, पंकज सिंह, प्रमोद सिंह, सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE