बलिया लिंक एक्सप्रेस के लिए योगी सरकार ने किया 50 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन

बलिया को लिंक एक्सप्रेस वे के जरिए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने का काम अब तेजी से हो सकेगा. योगी सरकार ने आज बुधवार को पेश अनपूरक बजट में बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के लिए 50 करोड़ का बजट जारी किया. बजट जारी हो जाने से अब यह कार्य तुरंत शुरू हो जाने की संभावना है.

बलिया लिंक एक्सप्रेस वे से यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है क्योंकि इससे जिला सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए लखनऊ से जुड़ेगा. इसके बाद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होकर दिल्ली का रास्ता भी आसान हो जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल के आखिर में बलिया को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस के निर्माण को मंजूरी दी थी. यूपीडा ने भी बलिया जिले के 16 गांवों का लैंड प्लान तैयार करने का निर्देश दे दिया है. इन जमीनों का सर्वे शुरू कर दिया गया है. इसके लिये तहसीलदार की अगुवाई में टीमें गठित कर दी गई हैं.

बलिया लिंक एक्सप्रेस वे परियोजना का सर्वे और डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली की कंपनी एलएन मालवीय इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को स्वीकृत परियोजना के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा और यह बलिया शहर से लगभग 10 किमी दूर नेशनल हाईवे-31 पर खत्म किया जाएगा.

इस एक्सप्रेस वे पर चार लेन सड़क होगी जिसे 6 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा. इसके किनारे इंडस्ट्रियल पार्क, शिक्षण संस्थान और फूड प्रोसेसिंग उद्योग भी विकसित किए जाने की योजना है ताकि पूर्वांचल का समग्र विकास हो सके.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE