योगी बाबा का वार्षिक यज्ञ 5 अक्टूबर को, तैयारियां पूरी

बैरिया (बलिया)। निकटवर्ती रानीगंज बाजार में स्थित योगी बाबा मन्दिर का वार्षिक यज्ञ 5 अक्टूबर को है. इसके लिये सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.  ज़िसमे प्रातः से हवन, पूजन के बाद दोपहर में आगन्तुक साधु महात्माओं में अंगवस्त्र वितरण व उसके बाद बृहद भांडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है. सायं काल योगी बाबा की आरती व भोजपूरी गीत गायकों के भजन गायन का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है. 

बता दें कि रानीगंज बाजार के मध्य मे स्थित योगी बाबा मन्दिर के प्रति बाजारवासियो व क्षेत्रवासियो मे अटूट आस्था है. बाजार के व्यवसायी दुकान खोलने से पहले मंदिर पर आकर मत्था टेकते हैं और सायं दुकान बन्द कर योगी बाबा के मन्दिर पर मत्था टेकने के बाद ही घर जाते हैं. मान्यता है कि योगी बाबा हर प्रकार से बाजारवासियो व भक्तों की रक्षा करते हैं. यज्ञ आयोजकों ने उक्त अवसर पर पधारने का जनता जनार्दन से अनुरोध किया है.


 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’