बैरिया (बलिया)। हिंदू युवा वाहिनी बैरिया, मुरलीछपरा, बेलहरी ब्लाक इकाई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ का 45 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. जिला प्रभारी पंकज सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण, योगी जी के दीर्घायु की कामना को लेकर हवन तथा अस्पताल मे रोगियों मे फल आदि का वितरण किया गया.
सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने रानीगंज स्थित फुलेश्वर नाथ शिव मंदिर पर हवन पूजन किया. फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा अस्पताल से पौधरोपण का शुभारंभ करते हुए बैरिया शहीद स्मारक के प्रांगण में पौधा लगाया. इसके बाद कार्यालय पर पहुंच कार्यकर्तओं ने बैठक किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि महाराज योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन को हम पर्यावरण के रूप में मना रहे हैं. ऐसे में हर एक नागरिक को एक-एक पौधे लगाकर अपने भविष्य को संवारने का काम करेंगे. साथ ही उन्हें हिंदुत्व की मूल भावना सर्वे सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: के तर्ज पर अपनी सहभागिता करें.
उक्त मौके पर मंगल सिंह, मणिभूषण सिंह, निखिल उपाध्याय, अमित सिंह क्षत्रिय, सोनू ओझा, रंजन दुबे, रवि सिंह, नरेश सिंह, पिंटू गुप्ता, दलबीर सिंह, सत्येंद्र यादव, संतोष सिंह,ओमप्रकाश, विशाल गिरी, पीयूष सिंह, विवेकानंद गिरी, हिमांशु सिंह, विपुल चौबे सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसी क्रम में रेवती में सोमवार के दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में भाजपाइयों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन तथा हवन किया गया. महंत मदूसूदनाचार्य द्वारा मन्दिर प्रांगण में तथा कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैण्ड, पशु चिकित्सालय में पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर भोला ओझा, माझिल पाण्डेय, ध्रूव प्रसाद केशरी, शंकर जी सावन, नितीश पाण्डेय, मुकेश कसेरा, राहुल कुंवर, विकास केशरी, उमेश पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, दिव्य प्रकाश चौबे, अरविन्द वर्मा आदि शामिल रहे.