

गाजीपुर। योगेद्र सिंह बड़गैया चौहान इंटर कॉलेज बरेजी के प्रांगण में स्कूल के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानाचार्य योगेन्द्र प्रसाद सिंह की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र ग्राम प्रधान रामाश्रय सिंह ने गरीब असहायों को ठंडक से निजात दिलाने के लिए 125 लोगों में समारोह पूर्वक कम्बल का वितरण करवाया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधानाचार्य योगेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद शाखा ग़ाज़ीपुर के संयोजक संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह इस पिछड़े इलाके में शिक्षा के अलख जगाने वाले प्रथम व्यक्ति थे. इसके साथ साथ गरीबों मजलूमों असहायों के लिए मसीहा बन के उभरे. उनके इस सेवा भाव की परंपरा को उनके पुत्रों द्वारा आज भी रखा गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों का सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य है.

विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद शंकर सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करना महान कार्य को दर्शाता है. इस अवसर पर उमाशंकर लाल, प्रवीण कुमार गुप्ता, अनुपम आनंद श्रीवास्तव, अरुण राय, बलिराम पुरी, प्रेम सिंह, वीरबहादुर सिंह, रामसिंगार यादव, पारस नाथ राजभर, लालमोहर राम, आलोक कुमार सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे. अंत में स्कूल के प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह ने आये हुये सभी आगुन्तकों के प्रति आभार प्रकट किया.