यश कुमार की पहेली, चौकाने वाला है फर्स्ट लुक

पटना. अलग अलग सब्जेक्ट पर फिल्में करना यश कुमार की विशेषता है. आम फिल्मों से अलग यश ने हमेशा यूनिक कन्टेन्ट ही चुना. तभी तो इनके फैन्स ने इन्हें यूनिक स्टार का उपनाम दिया है. यूनिक स्टार यश कुमार ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया आईडी से अपने अपकमिंग फिल्म पहेली का फर्स्ट लुक जारी किया है.

 

यश की पहेली का ये फर्स्ट लुक काफी चौकाने वाला है. फर्स्ट लुक में यश 2 शेड में दिख रहे हैं. एक मे ठेठ गवई अंदाज और दूसरे में शहरी लुक काफी रोमांचित करने वाला है. फर्स्ट लुक रिवील होते ही सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप्स में खूब शेयर किये जा रहे हैं.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पहेली के विषय में यश कहते हैं, पहेली एक अनोखी फ़िल्म है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भोजपुरी में कमतर देखने को मिलती हैं. दर्शको की उम्मीदें अब काफी बढ़ गयी हैं और ये फ़िल्म उनके उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी. पहेली हमारे बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

 

वर्तमान में यश भोजपुरी सिनेमा उद्योग के सबसे व्यस्ततम अभिनेता हैं. इनकी फिल्में लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. यश की दर्जनों फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं. पहेली के निर्माता कमल यादव व कपिल पांडे और निर्देशक शिवजीत कुमार हैं.

(सर्वेश कश्यप की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE