संत शिरोमणि रविदास के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर खेल का हुआ शुभारम्भ
बलिया। सतीश चंद्र महाविद्यालय के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन 19 फरवरी को मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजय कुमार ने संत शिरोमणि संत रविदास के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर खेल का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं की 100 मीटर एवं 1500 मीटर की फाइनल दौड़ हुई। छात्र-छात्राओं में दूसरे दिन भी गजब का उत्साह भरा था। डा.देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद एवं डा.धनंजय प्रताप सिंह सचिव क्रीड़ा परिषद के कुशल नेतृत्व में क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई।
मुख्य अतिथि संजय कुमार द्वारा विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। साथ ही निबंध एवं वाद-विवाद के सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। पढ़ाई के साथ खेल की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया।
प्राचार्य डा.अभयशंकर सिंह ने खेल की उपादेयता एवं आवश्यकता बताई। उन्होंने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं खेल में सहभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा.रंगनाथ मिश्र, डा.रामशरण पाण्डेय, डा.रविशंकर उपाध्याय, डा.टीएन त्रिपाठी, डा.राम सिंह, डा. बृजभान यादव, डा. संजय ठाकुर, डा. उमेश सिंह, डा.अवनीश चंद पाण्डेय, डा. ओमप्रकाश यादव, डा.अंजू पटेल, डा. पूनम गुप्ता आदि प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। संचालन डा. अशोक कुमार पाण्डेय एवं डा. अन्नपूर्णा ओझा ने किया।