सिकंदरपुर(बलिया)। बाजार मोड़ के समीप बाजार करके घर जा रही वृद्ध महिला सड़क पार करते समय बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
थाना क्षेत्र के गाजीपाकड़ निवासी केसरी देवी (65) सिकंदरपुर बाजार करने के लिए आई हुई थी. वह बाजार करके शुक्रवार की दोपहर में घर जा रही थी कि बाजार मोड़ पर सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से जा रहे बाइक से उसको धक्का लग गया. जिससे वह वही गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.