सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के सुखपुरा-बेरुआरबारी मार्ग पर गायत्री ज्ञान पीठ के समीप बाइक के सीधे धक्के से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसकी बलिया ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गयीे.
समीपवर्ती गांव कुम्हिया के निवासिनी शांति उपाध्याय(60) पत्नी गुप्तेश्वर उपाध्याय सुखपुरा बाजार करने आई थी. बाजार करने के बाद वह शाम को लगभग 4 बजे अपने घर लौट रही थी. इसी में एक बाइक सवार ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इस बीच समीप के लोगों ने उन्हें इलाज हेतु कस्बे के एक वरिष्ठ चिकित्सक के पास ले आये. महिला की गम्भीर स्थिति देखकर चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजन उन्हे ट्रामा सेंटर बलिया ले गये. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
।