रक्षाबंधन पर यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘बंधन राखी के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

बलिया/नोएडा. इस रक्षाबंधन पर दर्शको को एक बेहतरीन भोजपुरी फ़िल्म देखने को मिलने वाली है. भाई-बहन के रिश्ते और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने वाली भोजपुरी फ़िल्म बंधन राखी के 22 अगस्तल 2021 को प्रदर्शित होने वाली है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में यूनिक अदाकारी के लिए मशहूर अभिनेता यश कुमार स्टारर फ़िल्म ‘बंधन राखी के’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा चैनल पर संध्या 7 बजे से होगा.


इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘बंधन राखी का’ बेहद सामाजिक और पारिवारिक है, जिसे पूरे परिवार के साथ भोजपुरी के दर्शक अब अपने घरों में भोजपुरी सिनेमा पर देख सकेंगे.



फिल्म को लेकर यश कुमार ने अपने दर्शकों से ख़ास अपील की है और कहा है कि वे इस फिल्म को अपने घरों में पूरे परिवार के साथ जरुर देखें. यश कुमार ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म जिस पर भोजपुरी समाज को गर्व होगा. फिल्म की कहानी बहन के प्रति एक भाई की जिम्मेेदारी की संवेदनशीलता पर आधारित है जिसमें भाई – बहनों के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा देता है, मगर उसे बदले में तिस्कार मिलता है.



निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार के अनुसार हमने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है. भोजपुरी सिने उद्योग पर अक्सर अश्लीलता का आरोप लगते आ रहा है ये फ़िल्म उन आरोपो को खारिज करती है. अब दर्शको का भी थोड़ा दायित्व बनता है कि हम अच्छे सिनेमा को देखे और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करें. हमे उम्मीद है ये फ़िल्म उन तमाम दर्शको के उम्मीद पर खरा उतरेगी जो एक संपूर्ण पारिवारिक फ़िल्म चाहते हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         



बता दें कि आदि शक्ति एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फ़िल्म ‘बंधन राखी का’ के निर्देशक अजय कुमार झा हैं. फिल्म के निर्माता और कहानीकार दुर्गा प्रसाद हैं. लिरिक्स अशोक कुमार, अरविंद तिवारी और सत्य शंकर का है, जबकि म्यूजिक दुर्गा नटराज – मधुकर आनंद का है. पीआरओ रंजन – सर्वेश हैं. डीओपी समीर जहाँगीर और कोरियोग्राफर प्रवीन शेलार हैं. फिल्म में यश कुमार के साथ ऋचा दीक्षित, पूनम दुबे, मोहन सिंह, प्रिया झा, सान्या सिंह, राधे मिश्रा,राव रणविजय,भानु पांडेय,जे नीलम और मेहमान भूमिका में खुद दुर्गा प्रसाद मजूमदार नजर आएंगे.
(कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE