


दुबहड़(बलिया)। श्रीरामपुर घाट पर कई वर्षों से निर्माणाधीन जनेश्वर मिश्रा सेतु पर काम कर रहे एक मजदूर के गिर जाने से उसकी मौत हो गई. ज्ञात हो कि श्रीरामपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण का कार्य हो रहा है. जिसमे कार्य करने के लिए 15 दिन पहले औरंगाबाद जिले के सुसनार गांव निवासी प्रदीप राम पुत्र हुसैनी राम उम्र 24 वर्ष काम करने के लिए आया था. मंगलवार की सुबह 10 बजे गंगा उस पार पुल पर ही चढ़कर काम कर रहा था. तभी अपना सन्तुलन खोकर नीचे गिर गया. आनन फानन में वहां उपस्थित अन्य मजदूरों एवं कर्मचारियों ने उसे नाव में लाद कर गंगा इस पार लाकर जिला अस्पताल ले आए, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव जिला चिकित्सालय में पड़ा है. पुल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
