

रसड़ा (बलिया)। कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ होते है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी सरकार में शामिल है. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ किसी को साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. उक्त बातें मीरनगंज स्थित भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर विधान सभा कार्यकर्ताओं की बैठक में मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर ने व्यक्त किया. कार्यकर्ताओं को आह्वान किया की सरकार की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने के साथ-साथ पार्टी के मिशन को आम जनता तक पहुंचायें. कहा कि 7 अक्टूवर को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाने का आह्वान किया. इस मौके पर डॉक्टर श्री भगवान, प्रधान बृजेश कनौजिया, अशोक यादव, सुधा राजभर, राजेश, वीरेंद्र यादव, विपिन, रमावती देवी, ललिता देवी, जयराम चौहान, संजय राजभर, लल्लन, राजाराम राजभर, बलजीत, सिंहासन राजभर, दीना, योगेंद्र आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार राजभर तथा संचालन विधानसभा प्रभारी दिनेश राजभर ने किया.
