

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के ब्रम्हाइन सती के मंदिर पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के बैनर तले श्रमिकों की बैठक हुई. बैठक में श्रमिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार एवं वर्तमान भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश कताई मिल की जमीन पर 400 केवीए का विद्युत सब स्टेशन बनाने की घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि सरकारों को यह जानकारी होनी चाहिए उद्योग की जमीनपर उद्योग ही खोला जाने का प्रावधान है. जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध हो सके. विद्युत सब स्टेशन खोला जाना स्वागत योग्य है, लेकिन केवल घोषणा ही नहीं होना चाहिये. सरकार श्रमिकों का बकाया देनदारी तथा उद्योगों को चलाने में किसी प्रकार की कोई रुचि नहीं दिखा रही हैं. जिससे जाहिर होता है कि सरकार श्रमिक विरोधी है. श्रमिक कभी भी आंदोलित हो सकते हैं. अंत में श्रमिक प्रभुनाथ सिंह के आकस्मिक निधन पर श्रमिकों ने 2 मिनट का मौन रहकर अपना शोक संवेदना व्यक्त किया. इस मौके पर रामचंद्र यादव, हीरालाल, अरविंद यादव, विनोद सिंह, राम बड़ाई पाल, विजय शंकर, अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे. संचालन राधामोहन सिंह ने किया.
