बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत डक बंगाल रोड पर संजय शर्मा 36 वर्ष एक लकड़ी की दुकान पर मजदूर का काम करता है सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक मशीन से लकड़ी रन रहा था तभी उसके दाहिने हाथ की उंगली कट गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के लिए दाखिल कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार संजय शर्मा ग्राम मलेरा का निवासी है घटना की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये.
पूजा करने जा रही वृद्धि महिला बाइक से गिरकर हुई चोटिल
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप बाइक सवार महिला गिर कर चोटिल हो गई राहगीरों की मदद से घायल को सीयर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिये दाखिल किया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध महिला के सिर में गम्भीर चोट लगने से हालत गम्भीर देख चिकित्सा ने जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरईठा रामपुर कानूगोयान निवासी सावित्री देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी भिखारी पटेल बाईक सवार हो के सोनाडीह मांं भागेश्वरी मंदिर पूजा करने जा रही था तभी बाईक से गिर घटना हो गई.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)