बलिया: कोषागार कर्मियों ने दूसरे दिन गुरुवार को भी काली पट्टी बांधकर दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया. सभी ने एक ” एक ही मांग एक ही नारा, सचिवालय की समानता अधिकार हमारा” का नारा बुलंद किया.
कोषागार संघ के प्रांतीय संगठन के आवाह्न पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कोषागार कर्मियों ने 19 सितम्बर तक क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को दूसरे दिन सभी कर्मचारियों ने शाम को दो घंटे धरना देकर नारे भी लगाए.
इस मौके पर कोषागार संघ के अध्यक्ष अवधेश यादव, महामंत्री दिनेश शुक्ला, कोषाध्यक्ष अतुल तिवारी, उपाध्यक्ष फखरे आलम, धर्मनाथ गोस्वामी, उमाशंकर गुप्ता, राधामोहन गुप्ता, सुरेश प्रसाद, दिलीप कुमार, अजीत श्रीवास्तव आदि भी मोजूद थे.
कोषागार कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला महामंत्री वेद प्रकाश पांडेय, और सुशील त्रिपाठी भी उपस्थित रहे.