![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गम्भीर जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने एक अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिसके तहत सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी जो कि राह चलते छेड़खानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन आदि करते हों. ऐसे लोगों को पहले तो हिदायत दी जाएगी लेकिन जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. इस अभियान के जरिये बेहतर सुरक्षा का संदेश जनता को दिये जाने का प्रयास होगा. शासन से मिले इन निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार महिलाओं, किशोरियों की सुरक्षा के प्रति कृत संकल्पित है.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अभियान के तहत स्कूल, काॅलेज, बाजार, शाॅपिंग माॅल, कार्यालय, रेलवे व बस स्टेशन आदि जैसे सार्वजनकि स्थलों पर नजर रखी जाएगी. अवांछनीय तत्वों को चिन्हित करके उन्हें कड़ी हिदायत दी जाएगी. इस अभियान के द्वारा अभिभावकों में भी विश्वास जगाने का प्रयास होगा. हालांकि जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि इस अभियान के तहत पकड़े गये शोहदों के साथ अमानवीय व्यवहार जैसे बाल कटवाने, मुर्गा बनाने या कालिख पोत देने जैसे कार्य नही किया जाएगा. इसके लिए तहसील स्तर पर एसडीएम व सीओ को निर्देशित किया है कि बैठक करके इस अभियान की कार्ययोजना तैयार करें और कार्रवाई सुनिश्चित करें. साथ ही हर 15 दिन पर इसकी समीक्षा कर अवगत करावें.