महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जयोगा: विवेक

दुबहड़(बलिया)। शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान के तत्वावधान से बलिया के वीर सपूत शहीद मंगल पाण्डेय की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव नगवा में 100 महिलाओं को 90 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन का शुभारम्भ किया गया.

इस मौके पर नगवा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने कहा कि हमारे ग्राम के विकास के लिए ‘शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान‘ ने जो कदम उठाया है वह सराहनीय है. इस योजना का लाभ हमारे ग्राम सभा की महिलाओं को प्राप्त होगा. संस्था के सचिव विवेक कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम को पूर्ण सहयोग करूंगा. संस्था की महिला मंडल अध्यक्ष दिव्यांजली साहनी ने कहा कि संस्था के माध्यम से गरीब महिलाओं को हर सम्भव सहयोग करके महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने का अथक प्रयास किया जायेगा. संस्था के सचिव ने कहा कि जिस प्रकार बलिया के बेटे शहीद मंगल पाण्डेय ने देश को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया, उसी प्रकार बलिया में संस्था के सभी सदस्य सृजन सेनानी बनकर राष्ट्र के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार वर्मा ने बतलाया कि संस्था द्वारा कई जगहों पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस मौके पर संस्था के व्यवस्थापक अजय वर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष अंकुश सिंह, महिला मंडल उपाध्यक्ष गरिमा पाण्डेय, केके पाठक, शमीम अंसारी प्रधान उदयपुरा, बिट्टू मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि दुबहर, संजय पाण्डेय, विवेक कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, छोटेलाल, रोहित कुमार पाठक, कौशल कुमार सिंह, रंजीत सिंह, दीक्षा पाण्डेय आदि मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’