
बलिया: बलिया में एक महिला कॉन्सटेबल के आत्महत्या कर लेने की खबर आयी है. ये घटना बलिया पुलिसलाइन की है. मामले की जांच अभी जारी है. बलिया लाइव के संवाददाता ने यह जानकारी दी.
बलिया पुलिस के मुताबिक, शहर में पुलिसलाइन के महिला बैरक के ऊपरी मंजिल पर एक कमरे में रविवार की रात किसी समय एक महिला आरक्षी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने बताया कि प्राप्त सुसाइड नोट में महिला सिपाही ने अपने एक साथी पुरुष सिपाही और एक महिला कॉन्सटेबल पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
महिला आरक्षी द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया का बाइट। @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/X45rWKyFnu
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
— Ballia Police (@balliapolice) September 23, 2019
पुलिस जांच में मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. बताते हैं कि जौनपुर जिले रायपुर गांव की रहने वाली महिला आरक्षी नीतू यादव(24) बलिया में 2018 से कार्यरत थी. वह बलिया स्थित पुलिस अभियोजन कार्यालय में कार्यरत थी.