धोखाधड़ी के विरोध में महिलाओं ने शहर कोतवाली में किया प्रदर्शन, दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

धोखाधड़ी के विरोध में महिलाओं ने शहर कोतवाली में किया प्रदर्शन, दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

 

बलिया. धोखाधड़ी के विरोध में मिड्ढी मुहल्ले की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार की दोपहर एक बजे शहर कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया.

दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. महिलाओं का आरोप है कि मिड्ढी चौराहे के ही एक परिचित आदमी हम महिलाओं के आधार कार्ड, पैनकार्ड का इस्तमाल कर तथा अंगूठा लेकर विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन उतरवारकर वह पैसा हम लोगों को झांसे में लेकर लूट लिया और अब फरार चल रहा है.

चूंकि आरोपी हम लोगों को पैसा के एवज में एक मॉल में काम देने का वादा दिया था. काम के झांसे में आकर महिलाओं ने लोन का पैसा उनको दे दिया.

अब वह आदमी फरार चल रहा है, फाइनेंस कंपनी वाले हमारे यहां तकादा करने पहुंच रहे हैं. आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की भी इसमें मिलीभगत है. महिलाओं में किसी के उपर एक लाख तो किसी के उपर दो लाख तो किसी के उपर तीन लाख लोन है. महिलाओं ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’