सरकारी बस डिपो में सुलभ शौचालय ना होने से महिलाओं को हो रही परेशानी

अवैध रूप से संचालित दुकानों से राज्य सड़क परिवहन निगम को लग रहा लाखों का चूना

बेल्थरारोड, बलिया. सरकारी बस डिपो में सुलभ शौचालय ना होने से जहां यात्रा करने वाले यात्रियों में खासकर महिलाओं को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं अवैध रूप से संचालित होने वाले दुकान से राज्य सड़क परिवहन निगम को लाखों का चूना लग रहा है. साथ ही बस डिपो के बाहर लग रहे ठेले पर अवैध रूप से दुकान से जहां अधिकृत दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

विशेष सूत्रों की माने तो सड़क परिवाहन निगम के आलाधिकारियों की मिलीभगत से दो-दो हजार रुपये लेकर बेल्थरारोड बस डिपो के बाहर खुलेआम अतिक्रमण कराके ठेले पर दुकान लगाई जा रहा है.

विशेष सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एवं आलाधिकारी के मिलीभगत से संचालित की जा रही है जिसको लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम विभाग को लाखों लाख का हर महीने चूना लग रहा है. वहीं सड़क परिवहन निगम के विभाग के आलाधिकारी मूक दर्शक बन देख रहे हैं.

 

इस संबंध में राममनोहर गांधी सभासद प्रतिनिधि का कहना है कि रोडवेज परिषद में अगर परिवहन निगम द्वारा सुलभ शौचालय का निर्माण करा दिया जाता तो व्यक्ति को रोजगार भी मिल जाता और यात्रा करने वाले खासकर महिलाओं को लिये भी सुविधा हो जाता जिससे हर महीने परिवहन निगम को लाभ भी मिलता रहताजहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सभा से लगाए सभी सर्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय का निर्माण करा रही है. वहीं बेल्थरारोड रोडवेज बस डिपो सुलभ शौचालय ना होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ मिशन सुलभ शौचालय को मुंह चिढ़ाते दिख रहा है.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’