लालगंज क्षेत्र में ठग गिरोह सक्रिय, पुराने के बदले नया समान व सोने चांदी के गहने पर फ्रिज, कूलर सामान देने का झांसा दे रही ठगी महिलाएं

लालगंज. दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज क्षेत्र के कई गांवों में ठगी करने वाले गिरोह लाखों रुपए के सोने चांदी की ठगी कर ली है. ठगी करने वाली महिलाओं को पुराने के बदले नया समान व सोने चांदी के गहने पर फ्रिज, कूलर आदि सामानों को देने का झांसा देकर ठगहारी का शिकार हुई है. ठगी के शिकार कुछ महिलाएं चौकी लालगंज पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

बतादे कि मंगलवार के दिन क्षेत्र के सेमरिया, गड़ेरिया,श्रीपालपुर गांव में ठगी के उद्देश्य से दो की संख्या मे घर के अन्दर पहुंच कर सोने चांदी के गहने के बदले समान या गहने के दाम दो गुना करने का झांसा देकर सोने व चांदी का आभूषण पर हाथ साफ कर गई. पीड़िता सेमरिया निवासिनी नीतू पुत्री मनोज बताती है कि दो दिन पहले भी वे औरते आई थीं जो गहने के बदले समान या गहने के दोगुना दाम लौटाने के एवज में बिछिया ले गई थी जिसके एवज में एक टिपिन दे दी थी इसके साथ ही चांदी के पायल के बदले एक स्टील का ड्राम दे दिया था. लोभ में पड़कर मैंने सोने का मंगलसूत्र, सोने का लाकेट, चांदी के पायल एक बच्चे का हाथ मे पहनने वाले बेरा दे दिया गया जो महिलाएं लेकर उड़न छू हो गई. गड़ेरिया निवासिनी सीमा राय पत्नी जितेंद्र राय बताती है कि पहले लोटा के बदले नया लोटा पायल के बदले पायल व कुकर द दी और अंत मे मंगलसूत्र,कान का झुमका लेकर चली गई.

गड़ेरिया निवासिनी फुलपति कुकर थाली लोटा साड़ी ठगी हुआ। प्रियंका पत्नी धनजी का मोबाइल, लोटा, चांदी के राखी, प्रतिमा पत्नी बीर बहादुर का अंगूठी व पायल,रूबी पुत्री गोबर्धन का लहंगा लोटा नथुनी, प्रियंका पुत्री काशी नाथ से लोटा व पायल ठगी करने वाली महिलाएं लेकर चली गई इसके अलावा दर्जनों महिलाए ठगी की शिकार हो गई है. इसमे सीमा राय ने लालगंज चौकी पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.

(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE