​लक्ष्मणपुर चट्टी पर बाईक की टक्कर से महिला की माैत

बलिया। जनपद के नरहीं थानान्तर्गत लक्ष्मणपुर चट्टी के पास शुक्रवार को दिन अपराह्न करीब 1.30 बजे एनएच 31 पर एक महिला को अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की माैके पर ही माैत हो गयी. मृतक लंगड़ी देवी (50) पत्नि यीशु नट बगल के गांव तेतारपुर की रहने वाली थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया. जिसे नरहीं थानाध्यक्ष ने माैके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर समाप्त करा दिया. लंगड़ी देवी अपने घर से लक्ष्मणपुर चट्टी पर दवा के लिये जा रही थी, तभी भराैली की आैर से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी. जिसमें उसकी माैके पर ही माैत हो गयी. बाइक सवार वहां से भाग निकला. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे गांव के लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. हालांकि प्रशासन ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त करा दिया. माैके पर तहसीलदार, सीआे सदर, थानाध्यक्ष सुनिल सिंह, चाैकी इंचार्ज कोरण्टाडीह उमाशंकर त्रिपाठी समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंच गयी थी. लाश का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम ते लिये भेंज दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE