सिकंदरपुर में पीपे के पुल के पास महिला का शव मिला

सिकन्दरपुर,बलिया. सिकंदरपुर क्षेत्र में खरीद दरौली गांव के पास अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. शुक्रवार को कुछ राहगीरों ने सरयू नदी पर बने पीपा पुल के उत्तरी दिशा में दस व बारह नंबर पीपे के पास महिला का शव देखा, जिसकें बाद मौके पर जुटें लोगों ने इसकी सुचना पुलिस प्रशासन को दी थी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. इसके बाद शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई. काफी प्रयास करने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी, बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

इस घटना के संबंध में चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि पहली प्राथमिकता शव की पहचान कराने की है, पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’