
बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पोखरे में एक 40 वर्षीय महिला का शव उतराता हुआ मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोखरे से निकलवाकर अंत्यपरीक्षण के लिए बलिया भेज दिया.
शुक्रवार की शाम कुछ बच्चे पोखरा के किनारे बैठकर जामुन खा रहे थे. तभी एक महिला का शव पोखरे में उतराया दिखा. उन्होंने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर एसएचओ बैरिया अनिलचंद्र तिवारी, चौकी इंचार्ज बैरिया शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शनिवार की सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा.
गामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त महिला का कही अंयत्र हत्या करके शव को पोखरे में डाल दिया गया है. एसएचओ अनिलचन्द तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मृत्यु के कारणों की जानकारी हो पाएगी, और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वही अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार का कहना है कि उक्त महिला की लाश सड़ गयी है. जिससे लगता है कि कम से कम एक सप्ताह पूर्व की लाश है, जो भी हो मामले की जांच के साथ ही महिला की लाश के फोटो से उसका पहचान का प्रयास किया जा रहा है.