ट्रेन में 3 मासूम बच्चों से बिछड़ने पर खुदकुशी की कोशिश में थी महिला, बच्चों का पता नहीं, रसड़ा में है मायका

 

बांसडीह. सोमवार की दोपहर  बांसडीह कस्बे के वार्ड नं 10 स्थित धोबहा ( पोखर) के पानी मे डूब रही महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। महिला मानसिक अवसाद एवं बदहवासी की स्थिति में है और ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है, लेकिन वह जितनी जानकारी दे पाई है वह काफी हैरान करने वाली है।

ग्रामीणों को बहुत पूछने पर उसने कागज पर लिख कर जो बताया उससे लोग हक्के-बक्के रह गए. महिला ने अपना नाम बबली पत्नी अंजनी गांव बालापुर जिला गाजीपुर बताया. यह भी बताया कि वह किसी ट्रेन से अपने बच्चों दिव्यांशी (06 वर्ष), दिव्या (04 वर्ष) एवं आठ माह के शिवम के साथ सोमवार को अपने मायके रसड़ा जा रही थी.

यह भी बताया कि उसके बच्चे ट्रेन में ही छूट गए, वह किन परिस्थितियों में ट्रेन से उतरी, कैसे बांसडीह पहुंची, इस तरह की जानकारी वह नहीं दे पा रही है और लगातार केवल रो रही है।

महिला ने यह भी बताया कि बच्चों से बिछड़ने की वजह से ही वह पानी मे डूब कर जान देना चाह रही थी. वह बदहवासी की स्थिति में बार-बार पानी की तरफ भाग रही थी तो पुलिस महिला को कोतवाली लेकर आयी है. पुलिस का कहना है कि महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है.

महिला को पानी में डूबने से बचाने वाले सुरेंद्र ने बताया कि कुछ छोटे बच्चो ने बताया कि एक महिला पानी मे डूब रही है तो वह तुरंत पानी मे कूदे और महिला को बचाया.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’