उत्पाती बंदर ने 50 वर्षीय महिला को किया जख्मी

रेवती, बलिया. स्थानीय नगर के वार्ड नं 14 में फूल तोड़ने पड़ोस में गयी एक 50 वर्षीय महिला को एक उत्पाती बंदर ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया.

 

मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं. 14 निवासिनी सीता देवी 50 पत्नी हीरा लाल ठाकुर पडो़स के घर के छत पर बृहस्पतिवार की सुबह फूल तोड़ने गयी थी. फूल तोड़ कर सीढ़ी से नीचे उतरने के क्रम में एक बन्दर महिला के शरीर पर अचानक कूद गया.

 

बंदर के शरीर पर कूदने के बाद महिला सीढ़ी से गिर कर घायल हो गयी. घायल महिला को परिजनों के द्वारा स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया. जहां सिर, कमर तथा बांह में गम्भीर चोटों के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीता देवी को जिला चिकित्सालय को रेफर कर दिया.

 

(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’ की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’