पिंडहरा में सर्प दंश से महिला की मौत

बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा पिंडहरा के बघौली मौजे में रविवार की रात में शौच करने गई एक 40 वर्षीय महिला की सर्प दंश से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – झाड़-फूंक और मंत्र का फेर, अमूमन हो जाती है देर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिंडहरा गांव के बघौली मौजे की जोगनी (40) पत्नी मुन्शी बिंद को रविवार की रात लगभग 8 बजे पैर के अंगूठे में सर्प ने काट दिया. हादसे के बाद वह चिल्लाने लगी. उसके बाद परिजन उसे लेकर बांसडीह रोड़ स्थित अमवा के सती माई स्थान पर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. अंग्रेजों के बनाए सौ साल पुराने पुल पर कब तक दौड़ेगी राजधानी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’