

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के निपनिया गांव में शुक्रवार को घरेलू काम करते समय जहरीले जन्तु के काटने से उर्मिला (48) की मौत हो गई. गांव के बिनय यादव की पत्नी उर्मिला सुबह घर का दैनिक काम निपटा रही थी. उसी दौरान कोई जहरीला जन्तु उनके पैर की उंगली में काट लिया. जिसका उसे आभास नहीं हुआ. घर का काम निपटाकर उसने स्नान के बाद विधिवत पूजा भी किया. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बारे में परिवार वालों को जानकारी हुई. परिवार वाले उनके पैर की उंगली से खून निकलता देख घबरा गए. तत्काल उसे सती माई के यहां ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
