बंडधसरी में छत से गिर कर महिला घायल, मौत

सिकंदरपुर(बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के बंडधसरी गांव में मंगलवार की देर शाम छत पर फैलाए गए गेहूं को उठा रही 42 वर्षीय महिला के असंतुलित हो छत से नीचे गिर गंभीर रुप से घायल हो गई. घायलावस्था में परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. गांव के राम प्रवेश यादव की पत्नी उर्मिला देवी मंगलवार की शाम छत पर फैलाए गए गेहूं को उठाकर बोरे में रख रही थी. वह जैसे ही खड़ा हुई कि उसका संतुलन बिगड़ गया और वह किनारे होने के कारण छत से नीचे गिर गई, गंभीर रूप से घायल हो गई गिरने की आवाज सुनकर परिजन ज्योंही बाहर आकर देखे तो सभी अवाक रह गए और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE