नवनिर्मित मॉल की सीढियों पर लुढ़की महिला, घायल

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला गांधी निवासी गुल अफसा  गुरुवार को देर शाम नवनिर्मित माल की सीढ़ी से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है.

स्वर्गीय कौशर हासमी की पुत्री गुल अफसा एक मकान के प्रथम तल स्थित माल में कपड़े खरीदने गई थी. नीचे उतरते समय उसका पैर अचानक फिसल गया, जिससे पहली सिढ़ी से लुढ़कते नीचे गिर घायल हो गई. उसे गिरता दे माल के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच गए. साथ ही इलाज हेतु उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’