सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी चट्टी के पास बुधवार की रात बाइक की टक्कर से छितौनी निवासी अंजनी राजभर 30 वर्ष धसका निवासी बबलू नट 32 वर्ष घायल हो गयीं. आसपास के लोगों ने पीएचसी मनियर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि बुधवार की रात 8 बजे धसका निवासी बबलू नट बाईक से बाँसडीह की तरफ से अपने घर आ रहे थे. ज्यों ही छितौनी चट्टी पर पहुंचे कि छितौनी निवासी अंजनी राजभर अपने डेरे से घर जा रहे थी. तभी दोनों में टक्कर हो गई. इससे दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए बताया तो यह भी जाता है कि गंभीर चोट लगने से दोनों लोगों का पैर फैक्चर हो गया। आसपास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां दोनों की हालत गंभीर स्थिति होने के कारण एक ही एंबुलेंस पर दोनों को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ इलाज चल रहा हैं।