सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में जमीनी विवाद में पाटीदारों ने 30 वर्षीय महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. गांव की गीता देवी शुक्रवार को सुबह घर की सफाई कर रही थी. पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसी दौरान तीन व्यक्तियों ने उसे मार पीट कर जमीन पर गिरा दिया.