घर में विद्युत तार के संपर्क में आने से महिला घायल
हल्दी, बलिया. बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगाही ग्रामसभा के स्वयंबर छपरा निवासिनी सुमन यादव (25) पत्नी पिंटू यादव सोमवार की शाम अपने घर में लगे विद्युत बोर्ड में लगे तार के सम्पर्क में आ जाने से बुरी तरह से घायल हो गई जिसे आनन फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. जहा उसका इलाज चल रहा है.