बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के बकुल्हां रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के आगे शनिवार को सुबह अप साबरमती एक्सप्रेस से कट कर एक युवती की मौत हो गई. मृतका की पहचान बकुल्हां निवासिनी गुड़िया(18) पुत्री रमेश यादव के रूप में हुआ. मौके पर पहुंची चांददियर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है. बताया गया कि चांददियर चौराहे पर बाढ़ राहत सामग्री वितरण हो रहा था. गुड़िया वही लेने जा रही थी कि ट्रेन के चपेट में आ गई. जब तक रेलवे लाइन से शव नहीं हटाया गया लगभग डेढ़ घंटे तक इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन रुका रहा.