बलिया। रेवती थाना क्षेत्र में बेलहरी मौजा में खेत में सिंचाई करने गई महिला की करेंट से मौत हो गई. दिन भर परिजन महिला की मौत से अनजान रहे. रात में जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
बलिया LIVE की आज की टटका खबरें
बताया जाता है कि दुलारी देवी (55) पत्नी बृजबिहारी चौहान निवासी गांव काली स्थान गायघाट शनिवार को दिन में घर से दो किलोमीटर दूर अपने खेत में सिंचाई करने गई थी. खेत के समीप विद्युत प्रवाहित हाइटेंशन बिजली का तार टूटकर गिरा था, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. विजयदशमी के चलते परिवार के लोग घटना से अनजान रहे. रात में 10 बजे खोजबीन करने पर घटना की जानकारी हुई, जिसके चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद रविवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुलारी देवी के तीन पुत्र हैं, जिसमें दो की शादी हो चुकी है.
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें