


सहतवार(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा छपिया के महंगीछाप पुरवा मे सोमवार को साँप के काटने से महिला की मौत हो गयी.
महंगीछाप पुरवा निवासी धनौती देवी 30 वर्ष पत्नी अनिरुद्ध यादव सोमवार को दिन मे 11 बजे के करीब अपने घर से लगभग सौ मी की दूरी पर धान रोपने के लिए धान का बेहन निकाल रही थी, तभी उसमे कही छिपा साँप ने उसे दाहिने हाथ के अंगूठे मे काट लिया. आस पास के लोग उसे ईलाज के लिए बलिया हास्पिटल ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी.
