


मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब में खाना बनाने के लिए उपला निकालने गई बालकेश्वर गोंड की 65 वर्षीय पत्नी समुद्री देवी को जहरीले सर्प ने अंगुली में डंस लिया. घटना मंगलवार के दिन करीब 2:00 बजे की है.
सांप काटने की खबर परिजनों को हुई तो वह महिला को अस्पताल ले जाने की बजाय बांसडीह रोड स्थित सती माई के स्थान पर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही करीब 3:30 बजे शाम को उसकी मौत हो गई.

(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)