बाइक के धक्के से महिला की मौत

बाइक के धक्के से महिला की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा

बिल्थरारोड (बलिया). उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरारोड-सिकन्दरपुर राजमार्ग पर स्थित ग्राम पनिसरा चट्टी पर सोमवार की प्रातः करीब 09.30 बजे किसी अज्ञात बाईक के धक्का लगने से शांति देवी राजभर (40) नामक महिला की मौत होने की खबर है. सूचना पाकर उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है.

घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि ग्राम पनिसरा निवासी मृतका शांति देवी के पति बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका शांति देवी सोमवार को लगभग 9.30 बजे पड़ोसी के घर सड़क मार्ग से पैदल जा रही थी, इसी बीच किसी अज्ञात बाईक से उन्हें चोट लग गयी और बाईक वाला बाईक लेकर भाग निकला.

जिससे वे सड़क पर गिरकर अचेत हो गयी. उन्हें उपचार के लिए सीएचसी सीयर में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए बलिया रवाना कर दिया है.
बिल्थरा रोड से उमेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’