बैरिया में ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत,  राष्ट्रीय राजमार्ग रहा जाम

Woman dies after being hit by tractor in Bairia, National Highway jammed
बैरिया में ट्रैक्टर के धक्के से महिला की मौत,  राष्ट्रीय राजमार्ग रहा जाम
एसडीएम बैरिया व क्षेत्राधिकारी के पहुंचने पर मदद के आश्वासन पर जाम हुआ समाप्त

बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर स्थित दयाछपरा ढ़ाले पर ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला की मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को जाम कर दिया.

सूचना पर पहुंचे एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने जाम छुड़वाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली, फिर, उच्चाधिकारियों को सूचित किया.

बैरिया थाना क्षेत्र के दयाछपरा निवासी पार्वती देवी (55) पत्नी स्व. लालपति पासवान आधार का फोटो स्टेट कराने के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पार कर रही थी. इसी बीच, पूरब दिशा से आ रहे बेकाबू ट्रैक्टर की जद में आने से मौके पर ही दम तोड़ दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुहल्ले की महिलाओं ने रूदन क्रंदन करते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को जाम कर दिया.

पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने जाम समाप्त कराने का हर संभव प्रयास किया, पर महिलाएं कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी.एसएचओ ने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया.

दो घंटे बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार व क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. उस्मान ने महिलाओं को ढाढस बंधाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कृषक बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30 हजार रूपए तत्काल दे दिया जाएगा.

साथ ही दुर्घटना बीमा योजना के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर प्रयास करूंगा. इस पर महिलाओं ने जाम तोड़ा तथा आवागमन बहाल हो गया. एसएसओ बैरिया ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया.

  • बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’