लोक कल्याण की कामना के साथ जिले के 1008 घरों में एक साथ एक समय पर गायत्री महायज्ञ

बलिया। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आगामी दो जून को लोक कल्याण की कामना के साथ जनपद के 1008 घरों में एक साथ एक समय पर गायत्री महायज्ञ करने का संकल्प लिया गया. जो दिन में 9.30 बजे से दोपहर 12 के बीच संपन्न होगा. इसके अलावा 1008 घरों में देव स्थापना का कार्य भी किया जाएगा. गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजेंद्र नाथ चौबे ने प्रत्येक रविवार को 3.30 बजे से गायत्री शक्तिपीठ के अलावा जनपद के हर गांव में साप्ताहिक सत्संग करने का संकल्प भी दिलाया. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन दो घंटे का समयदान एवं अंशदान युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को हर घर तक पहुंचाएंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’