सिकंदरपुर(बलिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तरफ से इस समय अभियान सेल्फी विद कैंपस चलाया जा रहा है. इसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा हर कॉलेज और स्कूलों पर जाकर विद्यार्थियों और अध्यापकों के साथ सेल्फी लिया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि विद्यार्थी अध्यापकों के संपर्क में रहें और अध्यापक विद्यार्थियों के संपर्क में रहें. विद्यार्थी परिषद द्वारा इस अभियान को श्री बजरंग पीजी कॉलेज, गांधी इंटर कॉलेज, सुभद्रा इंटर कॉलेज, चतुर्भुज इंटर कॉलेज, ज्ञान कुंज एकेडमी, गुरुकुल एकेडमी, फुला देवी महाविद्यालय, कस्तूरी देवी महाविद्यालय आदि कई कॉलेजों पर जाकर यह अभियान चलाया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित छात्रा प्रमुख विस्तारक श्वेता शर्मा तहसील संयोजक अमरजीत भारद्वाज, नगर मंत्री अमन श्रीवास्तव, आलोक सोनी दिवाकर गिरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.