सहतवार (बलिया)। श्री राजवंशी बाबा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अभिषेक सिह के तत्वावधान में हुआ. मंगलवार की रात्रि में भोपतपुर बिनहा में कबड्डी का फाईनल मैच डुमरिया और औदी के बीच खेला गया. जिसके बौतौर मुख्य अतिथि बिटटूसिह ने दोनों टीमों से परिचय कर खेल का शुभारंभ कराया.
डुमरिया ने पहले राउडं में आपनी टीम को शुरू से ही अंको का बौछार करना शुरू कर बढत देते हुए रोमांचक खेल दिखाया. औदी की टीम अन्त तक शिकस्त खानी पड़ी. दोनों टीमो के बीच दो राऊंड का खेल हुआ. डुमरिया ने औदी की टीम को बीस अंक से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमाया. मैन आफ दी मैच विमलेश यादव घोषित हुए. कुसौरी प्रधान विटटू सिंह ने विमलेश यादव को सील्ड देकर सम्मानित किया. वहीं उप विजेता को विनहा प्रधान अरबिन्दसिह ने अंकित सिह को देकर सम्मानित किया. रेफरी विवेक सिह व जुमराती रहे. वेस्ट रौडर शुभम वर्मा आयोजनकर्ता अभिषेक सिह ने कबडडी खिलाड़ियों के प्रति अभार प्रकट किया. इस मौके पर सत्यदेव यादव, राजकुमार सिह, समाज सेवी आशुतोष सिह, दिलीप गुप्ता, श्रीभगवान वर्मा, चितरंजन सिह, उमेश सिह सहित सैकडो ग्रामवासी कबडडी मैच का लुफ्त उठाया.